Ready-Made Website Setup Guide (WPvivid Backup से)
अगर आपने हमारा ready-made website package खरीदा है, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे अपने डोमेन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Step 1: होस्टिंग और डोमेन तैयार करें
-
अगर आपके पास पहले से Hosting और Domain है तो इस स्टेप को स्किप कर दें।
-
अगर नहीं है, तो हम Hostinger की सलाह देते हैं – तेज़, सुरक्षित और आसान।
-
हमारे Referral Link से Hostinger पर जाएं (Extra Discount के लिए)।
👉 Hostinger Discount Link -
WordPress Hosting Plan चुनें, डोमेन रजिस्टर करें और Payment पूरी करें।
- VIDEO GUIDE:- CLICK HERE
Step 2: WordPress इंस्टॉल करें
-
Hostinger के hPanel में लॉगिन करें।
-
Auto Installer > WordPress चुनें।
-
वेबसाइट का नाम, एडमिन यूज़रनेम, पासवर्ड और ईमेल डालें।
-
Install पर क्लिक करें और कुछ सेकंड इंतज़ार करें।
-
इंस्टॉलेशन के बाद आप
yourdomain.com/wp-admin
से लॉगिन कर पाएंगे। - VIDEO GUIDE:- CLICK HERE
Step 3: WPvivid Backup Plugin इंस्टॉल करें
-
अपने WordPress Dashboard में लॉगिन करें।
-
Plugins > Add New पर जाएं।
-
Search Box में WPvivid Backup Plugin लिखें।
-
Install Now और फिर Activate करें।
- VIDEO GUIDE:- CLICK HERE
Step 4: खरीदी गई Backup File अपलोड करें
-
आपको हमारे तरफ से एक
.zip
बैकअप फाइल मिली होगी। -
अगर नहीं मिला है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं:- CLICK HERE
-
WordPress में WPvivid Backup > Backup & Restore में जाएं।
-
Upload टैब पर क्लिक करें।
-
अपनी खरीदी हुई
.zip
फाइल अपलोड करें (100% होने तक इंतज़ार करें)।
Step 5: Backup Restore करें
-
अपलोड पूरी होने के बाद, बैकअप लिस्ट में आपकी फाइल दिखेगी।
-
उस बैकअप के नीचे Restore बटन पर क्लिक करें।
-
Confirm करें और प्रोसेस पूरा होने तक ब्राउज़र बंद न करें।
-
Restore होने के बाद आपकी साइट का डेटा, थीम और डिज़ाइन पूरी तरह से सेट हो जाएगा।
Step 6: Final सेटिंग्स करें
- Settings > Permalinks में जाकर “Save Changes” पर क्लिक करें (URL रिफ्रेश के लिए)।
- SSL एक्टिवेट करें (Hostinger में Free SSL Option मिलता है) जो पहले से ही Active हो गया है, तो ये सेटअप जरूरी नहीं है, फिर भी एक बार जांच कर लीजिए।
- वेबसाइट टेस्ट करें – पेज, मेन्यू, इमेज और लिंक चेक करें।
💡 Important Notes:
- बैकअप में जो भी एडमिन यूज़र था, वही लॉगिन डिटेल्स रहेंगे।
- आपने जब ये प्रोडक्ट पर्चेस किया है तो आपको .zip फाइल के साथ एक .text फाइल भी मिलेगी जिसमें आपो लॉगिन लिंक, यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप लॉगिन करेंगे।
- इंस्टॉल के बाद आप पासवर्ड बदल सकते हैं।
- अगर अपलोड लिमिट से बैकअप अपलोड नहीं हो रहा है, तो होस्टिंग में PHP upload limit बढ़ा लें।
- किसी भी टेक्निकल दिक्कत पर हमारी सपोर्ट टीम से संपर्क करें।
✅ Support
अगर इंस्टॉलेशन में कोई परेशानी आती है तो हमारे सपोर्ट पेज से संपर्क करें।
📩 Email: support@skillmatrix.in
💬 WhatsApp: 9300911588
नोट: अगर आप वेबसाइट को सेटअप नहीं कर पा रहे हैं तो आप इंस्टालेशन की Paid Service भी ले सकते हैं, जिसमें हमारी टीम आपकी वेबसाइट को पूरा सेटअप करके देगी।